• Fri. Dec 5th, 2025

भाभी कमल कौर जिंदा हैं! वायरल वीडियो ने उड़ाई सच्चाई की परतें

पंजाब 18 जून 2025  बठिंडा की आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में बीती 12 जून को कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की लाश मिलने के बाद पूरे पंजाब में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने अमृतपाल महिरों के दो साथियों को इस मामले में गिरफ्तार किया। बाद में यह खबर आई कि अमृतपाल महिरों देश छोड़कर दुबई भाग गया।

अब इस घटना के बाद भाभी कमल कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खुद कमल कौर नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि “कमल कौर मरी नहीं है, अभी तक जिंदा है।” आगे कहती हैं, “जब मैंने फोन चलाया और नेट ऑन किया तो देखा कि मुझे ज़िंदा जी मार दिया गया। कौन है ये जिसने ऐसा किया? मैं अस्पताल में एडमिट थी और अपनी मौत की खबर खुद देख रही थी।” उन्होंने यह भी कहा कि “इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दो, ये खबर झूठी थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *