7 जून पंजाब:पंजाब में लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की हार के कारणों की तलाश पार्टी संगठन ने शुरू कर दी है। सीएम भगवंत मान ने अब गुट के नेताओं के साथ बैठक करने का फैसला किया है. इस संबंध में आज पटियाला और फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्रों की बैठक बुलाई गई है.
यह बैठक 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी. इसमें पार्टी प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र संगठन के सदस्य और अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री को खुफिया रिपोर्ट भी उपलब्ध होगी. दोनों मंडलों में पार्टी दूसरे नंबर पर रही है. पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह को पटियाला लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. जबकि फिरोजपुर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ पार्टी के उम्मीदवार थे. फिरोजपुर सीट पर मुकाबला बेहद करीबी है
ये सीट कांग्रेस के खाते में गई. कांग्रेस को 266626 वोट मिले. जबकि पार्टी को यहां 263384 वोट मिले. इसके साथ ही बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. जबकि नोटा को यहां छह हजार वोट मिले. इसी तरह पार्टी पटियाला में दूसरे स्थान पर रही है. यहां कांग्रेस को 305616 वोट मिले हैं. जबकि पार्टी को 290785 वोट मिले हैं. इस क्षेत्र में नोटा को भी छह हजार वोट पड़े हैं.
सीएम भगवंत मान ने भी बैठक करने का फैसला किया है क्योंकि पार्टी को निकट भविष्य में फिर से चुनाव लड़ना होगा। क्योंकि पंजाब में अभी पंचायत चुनाव होने बाकी हैं. जनवरी में पंचायतें भंग कर दी गईं। इसी तरह पांच नगर निगमों के चुनाव और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. जहां भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जाए। इन बैठकों में उन लोगों को भी शामिल किया जा रहा है.
