• Wed. Jan 28th, 2026

अगस्त में बारिश 14% कम, अगले दो दिन का अलर्ट जारी

06 अगस्त 2024 : पंजाब में अगस्त के पहले सप्ताह में भी मानसून कमजोर ही रह रहा है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 1 से पांच अगस्त तक पंजाब में सामान्य के मुकाबले 14 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। 32.9 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले 28.4 एमएम ही बारिश हुई है।

सोमवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 36.4 डिग्री का तापमान रूपनगर का दर्ज किया गया। तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक बना है। मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार को तीन जिलों पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई और यह सामान्य से 2.7 डिग्री ऊपर बना रहा।

सोमवार को अमृतसर का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री, लुधियाना का 34.4, पटियाला का 35.3, पठानकोट का 33.9, बठिंडा का 36.1, गुरदासपुर का 35.5, एसबीएस नगर का 34.7, बरनाला का 34.4, फिरोजपुर का 34.5, जालंधर का 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 28.1, लुधियाना का 28.0, पटियाला का 28.3, पठानकोट का 25.9, बठिंडा का 30.3, बरनाला का 28.9 और जालंधर का 28.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *