• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब चुनाव की तैयारी में तेज़ी! उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

चंडीगढ़, 19 फरवरी 2025 : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी तलवाड़ा और तरनतारन नगर परिषद चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस संबंध में जानकारी पंजाब भाजपा महासचिव राकेश राठौर ने दी। तलवाड़ा नगर परिषद चुनाव के लिए वार्ड नंबर 1 से रजनीश पठानिया, वार्ड नंबर 2 से प्रवीण शर्मा, वार्ड नंबर 3 से रमन गोल्डी, वार्ड नंबर 4 से रेखा रानी, वार्ड नंबर 5 से अशोक मंगू, वार्ड नंबर 6 से मुस्कान ठाकुर, वार्ड नंबर 7 से शिवम शर्मा, वार्ड नंबर 8 से कमला ठाकुर, वार्ड नंबर 9 से अमित कुमार, वार्ड नंबर 10 से नीता रानी, वार्ड नंबर 11 से विनोद मिट्ठू, वार्ड नंबर 12 से मधू बाला तथा वार्ड नंबर 13 से करतार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह, तरनतारन नगर कौंसिल चुनाव के लिए वार्ड नंबर 1 से तानिया दुग्गल, वार्ड नंबर 2 से कैप्टन पूरन सिंह, वार्ड नंबर 3 से किरणदीप कौर, वार्ड नंबर 4 से किरपाल सिंह सोनी, वार्ड नंबर 5 से वीना, वार्ड नंबर 6 से शिविंदर सिंह पन्नू, वार्ड नंबर 7 से प्रभजोत कौर, वार्ड नंबर 8 से गुरचरण दास, वार्ड नंबर 9 से अनीता वर्मा, वार्ड नंबर 10 से दीपक कैरों, वार्ड नंबर 11 से बेबी, वार्ड नंबर 12 से पंडित माली राम, वार्ड नंबर 13 से सिमरनजीत कौर, वार्ड नंबर 14 से जब्बर सिंह, वार्ड नंबर 15 से नेहा, वार्ड नंबर 16 से वनीता वालिया, वार्ड नंबर 17 से गुरप्रीत कौर, वार्ड नंबर 18 से निशान सिंह, वार्ड नंबर 19 से परवीन कौर, वार्ड नंबर 20 से अमन अरोड़ा, वार्ड नंबर 22 से विक्रांत, वार्ड नंबर 23 से राजविंदर कौर, वार्ड नंबर 24 से प्रेम लाल तथा वार्ड नंबर 25 से शिंदर कौर को उम्मीदवार घोषित किया गया है। भाजपा ने इन चुनावों में जीत हासिल करने के लिए अपनी रणनीति तेज कर दी है और उम्मीदवारों को स्थानीय स्तर पर प्रचार अभियान को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *