• Fri. Dec 5th, 2025

रक्षाबंधन पर उत्साह की कमी, बाजारों में अभी भी सन्नाटा

लुधियाना 06 अगस्त 2024 – राखी का त्योहार त्योहारी सीजन की शुरुआत का प्रतीक है, जो जनवरी महीने तक चलता है। इस वजह से अक्सर राखी से एक महीने पहले ही बाजार सजने लगते हैं, लेकिन इस साल राखी में सिर्फ 13 दिन बचे हैं, लेकिन बाजार सूने नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि इस बार राखी का त्योहार ठंडा रहेगा। भाई-बहन के प्यार के इस त्योहार को लेकर काफी उत्सुकता रही है, लेकिन शायद बदलते वक्त के साथ-साथ भाई-बहन के प्यार का यह त्योहार भी फीका पड़ने लगा है।

पहले बहनें इस त्योहार का पूरे साल इंतजार करती थीं, लेकिन अब मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल की सुविधा के कारण बहन की अपने भाई से मिलने की चाहत लगभग खत्म हो गई है, जिससे यह त्योहार एक औपचारिकता बनकर रह गया है। इस बार डाक विभाग ने राखी के लिए खास लिफाफे भी लॉन्च किए हैं, ताकि राखी के दौरान विदेश में बैठे भाई को भेजा जा सके। विभाग द्वारा तैयार किए गए लिफाफों को खूबसूरती से सजाया गया है, लेकिन इस तरफ भी बहनें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं।

वहीं दूसरी ओर बाजारों से रौनक गायब होती नजर आ रही है। एक दुकानदार ने बताया कि पहले इस त्योहार को अच्छी कमाई का सीजन माना जाता था। एक माह पहले से ही बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज जाता था, लेकिन अब यह त्योहार सिर्फ एक या दो दिनों का ही रह गया है। यही हाल मिठाई विक्रेताओं का भी है। अब इस त्योहार पर मिठाइयों की जगह चॉकलेट या अन्य कई चीजें देने का रिवाज शुरू हो गया है, जिससे मिठाई विक्रेताओं के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *