• Fri. Dec 5th, 2025

पिता की सेहत बिगड़ी, PGI में लेकर गया परिवार, फिर हुआ कुछ अकल्पनीय

चंडीगढ़ 02 अगस्त 2024 : पी.जी.आई. में  पिता का चेकअप करवाकर घर जा रहे आई-20 कार चालक ने सैक्टर-50 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी को टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में आई-20 में सवार दो महिलाओं समेत 4 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एरोसिटी,  निवासी मोहाली 82 वर्षीय विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर संदीप कुमार, पूनम और ओजस्वी उपचाराधीन हैं। फॉर्च्यूनर चालक बाल-बाल बच गया। सैक्टर-49 थाने के ए.एस.आई. अमरजीत सिंह की शिकायत पर गलत साइड से आ रहे आई-20 के चालक संदीप निवासी एयरोसिटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मोहाली के एयरोसिटी निवासी 82 वर्षीय विजय कुमार की तबीयत खराब होने पर उनके बेटे संदीप को पीजीआई में भर्ती कराया गया था।  पूनम ओजस्वी भी साथ थे।  चेकअप के बाद संदीप पिता विजय कुमार, पूनम और ओजस्वी को आई-20 में घर ले जा रहा था। सेक्टर-50 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास जब संदीप गलत साइड से जाने लगा तो फॉर्च्यूनर से टक्कर हो गई।

लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर पूनम को मोहाली के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। ए.एस.आई. अमरजीत सिंह ने घटनास्थल की जांच की तो पता चला कि हादसा आई-20 कार चालक की लापरवाही से हुआ है। फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि आई-20 ड्राइवर गलत साइड से आया और उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *