मानसा 15 अगस्त 2024 : पंजाब में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मानसा में नेहरू मेमोरियल सरकारी कॉलेज बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
