• Fri. Dec 5th, 2025

मानव खुराना मौत मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 लोगों पर दर्ज हुए पर्चे

जालंधर 06 अगस्त 2024 : जालंधर में पिछले दिनों गोली मारकर आत्महत्या करने वाले मानव खुराना के मामले में करीब 7 लोगों के नाम सामने आए है।  मृतक की पत्नी के बयानों के अनुसार पुलिस ने रिक्की चड्डा, गोरव विज, साहिब, हैपी, सरबजीत सिंह, राकेश, कन्हेया के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। इनमें से शहर के बड़े कारोबारी, मोबाइल शोरुम के मालिक साथ शामिल है। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता जिसका नाम s से शुरू होता है, वह भी शक के घेरे में है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता अहम पद पर है। 

क्या है मामला 
बता दें कि  रैनक बाजार के मनियारी व्यापारी मानव खुराना की इलाज दौरान मौत हो गई है।  सूत्रों के अनुसार पहले बताया जा रहा था कि  पिता से अनबन के बाद व्यापारी ने खौफनाक कदम उठाया है। इसी बीच बुकियों द्वारा परेशान करने का मामला भी सामने आया था। मानव ने कुछ बुकियों को पैसे देने थे, वो लगातार मानव से मांग भी रहे थे जिसके चलते बुकियों के दबाव में रैनक बाजार के कारोबारी ने खुद को गोली  मारी ली।  घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। आज उपचाराधीन मानव की मौत हो गई है। फिलहाल थाना-6 की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *