• Fri. Dec 5th, 2025

डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग का कड़ा अभियान, कई मरीज इलाजरत

जालंधर 20 सितंबर 2025 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के दिशा निर्देशानुसार शुरू किए गए ‘हर शुक्रवार – डेंगू पर वार’ अभियान के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को ई.एस.आई. अस्पताल में सर्वे करवाया। कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. रमन गुप्ता एवं ई.एस.आई. अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटैंडैंट डॉ. वंदना सग्गड़ की देखरेख में विभाग की एंट्री लाल बाती मन जहां ईएसआई हॉस्पिटल में सर्वे किया वही विभिन्न स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा भी ढूंढा तथा मच्छर मार दवाई का छिड़काव किया।

dengu

कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. रमन गुप्ता ने बताया कि विभाग की विभिन्न टीमों ने जिले में जनवरी 2025 से लेकर अब तक 4,36,765 घरों का सर्वे किया है और इस दौरान उन्हें 1328 घरों एवं 1373 कंटेनरों में मच्छरों का लारवा मिला था जिसे पूरी तरह नष्ट करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक डेंगू के 20 रोगी मिल चुके हैं और इनमें से सिर्फ दो रोगियों का इलाज चल रहा है जबकि बाकी के 18 रोगी पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि विभाग की टीमों ने शुक्रवार को भी जिले में 7,179 घरों का सर्वे किया और उन्हें 24 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *