02 जुलाई 2025 : अमरनाथ 2025 यात्रा का शुभारंभ 3 जुलाई से हो रहा है. बाबा बर्फानी का पहला दर्शन 3 जुलाई को होगा. इसके लिए आज यानी 2 जुलाई को हर हर महादेव के उद्घोष के साथ अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया है. 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी. यह यात्रा कश्मीर घाटी के दो मार्गों- पहलगाम और बालटाल से प्रारंभ होगी. इस यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह और भगवान भोलेनाथ के प्रति निष्ठा दिखाने के लिए आप इन कोट्स को दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर कर सकते हैं.
अपनों को भेजें शिवजी के शुभकामना संदेश
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है.
ये मेरे बर्फानी की दुआओं का असर लगता है…
अमरनाथ यात्रा की शुभकामनाएं
शिव की भक्ति में वो शक्ति है जो हर बंधन को तोड़ देती है.
उनकी कृपा से ही हर खुशी मिलती है जो हमें जोड़ देती है…
बाबा बर्फानी यात्रा की शुभकामनाएं
रिश्ता आपसे कुछ ऐसा बन गया है महादेव.
दुविधा कैसी भी हो,सबसे पहले आप ही याद आते हो…
अमरनाथ यात्रा की शुभकामनाएं
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का.
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का…
बाबा बर्फानी यात्रा की शुभकामनाएं
सब का हो जाएगा बेड़ा पार.
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा संसार…
अमरनाथ यात्रा की शुभकामनाएं
फुर्सत मिले तो बाबा बर्फानी के चरणों में आकर बैठो.
क्योंकि यही हमारी सभी उलझनों के जवाब हैं…
बाबा बर्फानी यात्रा की शुभकामनाएं
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं मैं.
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूं मैं…
अमरनाथ यात्रा की शुभकामनाएं
कैलाश पर्वत की ऊंचाई को जो छू जाए, महादेव की मूरत में जो दिल को भाए.
भोलेनाथ की आराधना में जो है रम जाए, उसके जीवन में सदा सुख-शांति आए…
बाबा बर्फानी यात्रा की शुभकामनाएं
ये सृष्टि है महादेव की यह सृजन उन्होंने ही किया है देव.
दानव, मानव सब शिव के हैं शिव ने ही धारण किया है जगत…
अमरनाथ यात्रा की शुभकामनाएं
