• Fri. Dec 5th, 2025

फोन पर कहा ‘मां, गेट खोलो मैं आ रहा हूं,’ फिर आई बेटे की लाश

फाजिल्का 06 अगस्त 2024 : फाजिल्का के सरहदी इलाके की ढाणी रेशम सिंह नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दोस्त को छोड़ वापिस आ रहे बाइक सवार नौजवान को लकड़ों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

 मृतक की मां का कहना है कि कुछ देर पहले उसने बेटे को फोन किया था और उसने कहा था कि मां गेट खोले मैं आ रहा हूं… पर उसे पता नहीं था कि अब बेटे की लाश ही देखने को मिलेगी।  इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के चाचा सजवार सिंह, पूर्व सरपंच देस सिंह और शाम सिंह ने बताया कि मृतक सुनील सिंह फाजिल्का के बस स्टैंड के पास मोबाइल की दुकान चलाता था। 

वह अपने दोस्त को गांव झंगड़ भैणी में छोड़कर कल रात अपने घर गांव महातम नगर लौट रहा था, तभी ढाणी रेशम सिंह के पास लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। उसे तुरंत इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजन उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *