• Fri. Dec 5th, 2025

ट्रेन पर चढ़कर Reels बना रहा छात्र, हादसे की खबर सुनकर कांप उठेगी रूह

टांडा उड़मुड़ 06 अगस्त 2024 : टांडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां रील बनाना स्कूली विद्यार्थियों को भारी पड़ गया। खबर मिली है कि टांडा के रेलवे स्टेशन पर आज मालगाड़ी पर चढ़ कर मोबाइल पर रील बनाते समय स्कूली विद्यार्थी हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। 

बताया जा रहा है कि कलोआ निवासी करण जो 12वीं का विद्यार्थी था हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आकर 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया। उसे इलाज के लिए टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होशियारपुर रेफर कर दिया गया। स्कूल ऑफ एमिनेंस टांडा में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला करण अपने दो अन्य दोस्तों लवप्रीत और पवन के साथ स्कूल के लिए लेट हो गया था। इसके बाद स्कूल जाने की बजाय वे रेलवे स्टेशन चले गए। यहां वह मालगाड़ी पर चढ़कर वीडियो बना रहा था और हादसे का शिकार हो गया।        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *