• Sun. Dec 22nd, 2024

गुरुघर में दाखिल हुए 2 युवक काबू, वारदात की कोशिश नाकाम

समाना 31 जुलाई 2024 : बीती रात समाना के नजदीक दोदड़ा के गुरुघर में गांव वासी 2 युवकों द्वारा चोरी की असफल कोशिश करने का मामला सामने आया है। इसकी भनक लगते ही गांव वासियों ने शोर मचा दिया और फरार होने की कोशिश में एक युवक लखबीर सिंह निवासी गांव दोदड़ा को कोबू कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा। फरार आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव दोदड़ा के रूप में हुई।  सूचना मिलने पर सदर पुलिस प्रमुख अवतार सिंह और संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी हरदीप सिंह विरक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया।      

गांव वासियों के अनुसार आरोपी युवकों ने शहर के कुछ अन्य युवकों के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है जो नशे की पूर्ती के लिए चोरी और अन्य गैर-कानूनी कामों में शामिल है। सोमवार आधी रात को सीढ़ी लगाकर आरोपी गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुए और लाइटें बंद कर कैमरों को घुमा दिया।   

इस दौरान गुरु घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें देखकर शोर मचाया और गांव वासी इकट्ठा हो गए। गिरफ्तार युवक ने चोरी की कई अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता की बात गांव वासियों के सामने कबूली है। पुलिस प्रभारी हरदीप सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी गांव दोदड़ा निवासी लखबीर सिंह और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *