• Tue. Sep 10th, 2024

किसान समाचार: गुरनाम चढूनी भी चले बलबीर राजेवाल के नक्शेकदम पर

3 जुलाई पंजाब : हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चादुनी ने एक राजनीतिक पार्टी बनाई और पंजाब का पिछला विधानसभा चुनाव खुद सहित 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर लड़ा। हालांकि चादुनी का उम्मीदवार वहां एक भी सीट नहीं जीत सका. अब चादुनी ने अपनी पार्टी संयुक्त संघर्ष पार्टी (एसएसपी) के दम पर हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

मंगलवार को कुरूक्षेत्र की जाट धर्मशाला में बैठक के बाद चढूनी ने इसकी घोषणा की. चढूनी ने कहा कि आज बुधवार को 12 बजे श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर जाएंगे. वहां मत्था टेकने के बाद हरियाणा में पार्टी का काम शुरू किया जाएगा।

चढूनी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी इस राजनीतिक दल की किसान शाखा होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की पांच सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है. इसमें किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह मथाना, बीकेयू युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना कैथल, बीकेयू अंबाला सब डिवीजन अध्यक्ष सुरजीत कसेरला, बीकेयू आईडी सेल प्रदेश प्रभारी संदीप संगरोहा करनाल और अशोक पानीपत को मुख्य सदस्य बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *