• Mon. Dec 23rd, 2024

अज्ञात वाहन चालक ने मामा-भांजे को मारी टक्कर

2 जुलाई पातड़ां: पातड़ां-पटियाला मुख्य हाईवे पर न्याल गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजे को जोरदार टक्कर मार दी, इस दौरान मोटरसाइकिल सवार नौजवान भांजे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मामा जख्मी हो गया है।

सुरिंदर कुमार पुत्र गुज्जर राम निवासी गांव शुतराणा थाना पातड़ां ने बताया कि 26/6/2024 को रात करीब 9:30 बजे के करीब वह अपने भांजे वरिंदर कुमार पुत्र राम कुमार वासी हरियाणा के साथ मोटरसाइकिल नंबर एच.आर 31 यू 6504 पर कीर्ति कॉलेज न्याल पातड़ा के नजदीक जा रहे थे, जहां किसी अज्ञात ड्राइवर ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उनकी मोटरसाइकिल में मार दी।

हादसे में उसके भांजे वरिंदर कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा संख्या 145 दिनांक 30/6/2024 धारा 279, 304-ए, 427 आई.पी.सी के चलते केस दर्ज कर के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *