24 जून जालंधर : शनिवार सुबह पंजाबी एक्टर रणदीप भंगू के इस नश्वर दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहने की खबर सामने आई, जिससे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। हालांकि उस वक्त उनकी मौत की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन अब एक्टर की मौत की असली वजह सामने आ गई है।
बताया जा रहा है कि 32 साल के एक्टर रणदीप सिंह भंगू की मौत उनकी ही एक बड़ी गलती की वजह से हुई है। खबरों के मुताबिक, रणदीप ने शराब समझकर कीटनाशक पी लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, एक्टर की मौत के वास्तविक कारण की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बीच पुलिस रणदीप सिंह भंगू की मौत की जांच कर रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में उसने गलती से अपनी जान ले ली। नशे की हालत में उसने खेत में मोटर पर रखे कीटनाशक को शराब समझकर पी लिया। इसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि रणदीप सिंह भंगू की अचानक मौत से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। रणदीप सिंह भंगू का फिल्म इंडस्ट्री में शानदार करियर रहा। उनके करियर में गुरप्रीत कौर भंगू, करमजीत अनमोल, मलकीत रौनी जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई। भंगू के निधन की खबर सबसे पहले उनके सह-कलाकार करमजीत अनमोल ने फेसबुक पर सांझा की। उन्होंने अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा- ”अलविदा रणदीप भंगू, भगवान आपको अपने चरणों में जगह दें और परिवार को उन्हें स्वीकार करने की शक्ति दें।”