7 जून पंजाब:पंजाब के दो संसदीय क्षेत्रों में खालिस्तान समर्थकों की एकतरफा जीत और कई लोकसभा सीटों पर चरमपंथियों के बढ़े वोट शेयर ने एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. दो संसदीय क्षेत्रों में अप्रत्याशित नतीजों और 11 सीटों पर चरमपंथियों के बढ़े वोट शेयर को देखते हुए पाकिस्तान की सीमा से लगे प्रांत में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
जानकारों के मुताबिक इस क्रम में कई मैसेज हैं. उग्रवादी ताकतों को शह देने वाले तत्वों की भी तलाश शुरू कर दी गई है. जेल से चुनाव लड़ने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह खालसा की जीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
1980 और 1990 के दशक में पंजाब खालिस्तान की मांग को लेकर उग्रवाद के दर्दनाक दौर से गुजरा। बेशक अब खालिस्तान आंदोलन पूरी तरह खत्म हो चुका है, लेकिन इसे फिर से जिंदा करने की कोशिशें की जा रही हैं. पंजाब की लगभग सभी लोकसभा सीटों पर खालिस्तान समर्थक उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों को कई लोकसभा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण वोट मिले हैं।
जिससे सुरक्षा एजेंसियां भी सकते में आ गई हैं. पंजाब की 553 किमी लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है। इसलिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियां पंजाब में उग्र गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही हैं.
इससे पहले 1989 के लोकसभा चुनाव में सिमरनजीत मान समेत गर्म विचारधारा वाले 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. इनमें रोपड़ से जीते सरबजीत सिंह की मां बिमल कौर भी शामिल थीं. हालांकि 1992 के विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अलावा अकाली दल और बीजेपी ने लगातार अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन कट्टरपंथी विचारधारा वाले उम्मीदवारों को लंबे समय तक जनता का समर्थन नहीं मिला.
अमृतपाल सिंह-सरबजीत खालसा की जीत
कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब संसदीय सीट से कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को 1,97,120 वोटों के अंतर से हराकर पंजाब की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. फरीदकोट से सरबजीत खालसा ने आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह को 70,053 वोटों से हराया. दोनों पहली बार चुनाव जीते हैं. दोनों चरमपंथी नेता खालिस्तान समर्थक हैं.
अमृतपाल सिंह को 4,04430 वोट मिले. सरबजीत सिंह को 2 लाख 98 हजार वोट मिले थे. गर्मजोशी भरी विचारधारा वाले सिमरनजीत मान संगरूर से लोकसभा चुनाव हार गए हैं, लेकिन तीन दशक पहले उनके या अन्य चरमपंथी विचारधाराओं द्वारा चलाए गए अभियान की छाया एक बार फिर पंजाब में देखी गई है।
फरीदकोट से जीते सरबजीत सिंह के पिता ने दरबार साहिब पर हुए हमले का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी. अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।
