30 मई लुधियाना: लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार आखिरी दौर में पहुंच गया है. सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. नेता बैठकों, रैलियों, सार्वजनिक समारोहों के जरिए लोगों को अपनी पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं। इसी सिलसिले में हमारे पत्रकार पुनित बावा ने लुधियाना से कांग्रेस प्रत्याशी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग से खास बातचीत की. पेश हैं इस बातचीत के मुख्य अंश…प्रश्न- कांग्रेस का मुख्य मुकाबला किस पार्टी से है, कांग्रेस कितनी सीटें जीत रही है?
जवाब- कांग्रेस किसी से नहीं लड़ रही है. जहां तक सीटें जीतने की बात है तो मैं भगवंत मान जी की तरह 13-0 की बात नहीं करूंगा. मुझे कहना होगा कि पिछली बार की तुलना में अच्छा परिणाम आएगा।
प्रश्न- पिछली बार कांग्रेस ने आठ सीटें जीती थीं और नए आंकड़ों में आप क्या संभावनाएं देखते हैं?
जवाब– पिछली बार की तुलना में इस बार आंकड़े काफी अलग हैं. इस बार एकतरफा चुनाव हैं. सिर्फ नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव है. हमारा वोट प्रतिशत अन्य पार्टियों से ज्यादा होगा. कारण यह है कि लोग जानते हैं कि कांग्रेस ने देश का विकास किया है.