नडाला 06 अगस्त 2024 : नडाला के कुटिया मोहल्ले के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का समाचार मिला है। नडाला पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों के हवाले कर दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस संबंध में जगीर सिंह निवासी नडाला (कुटिया मोहल्ला) ने बताया कि उसका बेटा गुरप्रीत सिंह गोपी मुम्बई में कामकाज करता था, अब इसने 9 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में काम करने के लिए जाना था। गत 3 अगस्त को वह सुबह सढ़े 11 बजे घर से कपड़े लेने के लिए बाजार गया था परंतु दोपहर 2 बजे किसी जानकार ने हमें फोन पर सूचना दी कि बेगोवाल रोड़ पर स्थित शमशानघाट नजदीक वालियां के डेरे के पास आपका बेटा बेसुध हालात में पड़ा है।
इस दौरान वह उसे उठा कर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी डाक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि करीब 1 घंटा पहले भी 2 लड़के इसको मृतक हालत में लाए थे। इस दौरान नडाला पुलिस ने 174 की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर लाश वारिसों के हवाले कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और पारिवारिक सदस्यों के ब्यानों के आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी।
