• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब वाहन चालकों के लिए चेतावनी, न मानने पर सख्त कार्रवाई

पंजाब 30 मई 2025 गर्मियों से बचने के लिए शहर की सड़कों पर अब चेहरा ढंककर निकलना महंगा पड़ सकता है। पुलिस ने चेहरा ढककर वाहन चलाने या सड़क पर चलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। गर्मियों के मौसम में तेज गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग अक्सर विशेष तौर पर महिलाएं चेहरा ढककर वाहन चलाती हैं। इससे उनकी पहचान छिप जाती है और इसी आड़ में कोई असामाजिक तत्व भी अपना चेहरा छुपा कर किसी वारदात को अंजाम दे सकता है इसलिए लोगों के चेहरे ढंकने पर उच्च न्यायालय और उन आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया है।

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों और लॉकडाऊन के अनुपालन के संबंध में सख्त निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति अपना चेहरा ढंककर वाहन नहीं चलाएगा। यदि कोई व्यक्ति या महिला वाहन चलाते समय अपना चेहरा कपड़े से ढंकता है तो उसका चालान काटा जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा, “आप अपना चेहरा ढककर अपनी पहचान नहीं छिपा सकते। कई बार देखा गया है कि लोग गर्मी का बहाना बनाकर कहते हैं कि हमारी त्वचा में समस्या हो रही है लेकिन सरकार के निर्देशों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है।”

5000 रुपए तक होगा जुर्माना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेहरा ढंककर वाहन चलाने या सड़क पर चलने पर 5000 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद यह विषय और भी गंभीर हो जाता है कि किसी भी व्यक्ति को अपना चेहरा ढककर वाहन चलाने या सड़क पर चलने की अनुमति नहीं है। पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे सरकार के निर्देशों का पालन करें और अपना चेहरा ढककर वाहन न चलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *