20 जून पंजाब: चंडीगढ़ में बुधवार रात हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान गिरकर 24.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. तेज हवाओं के साथ करीब 1.4 MM बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने आज चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इसका असर दिन के तापमान पर भी पड़ेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 22 जून को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 23 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 24 जून को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद प्री-मानसून बारिश होगी। इसके बाद कुछ राहत मिलेगी.
