• Fri. Dec 5th, 2025

श्री दरबार साहिब के पास दुकानदारों को निहंग सिंहों के कड़े निर्देश

पंजाब 09 अगस्त 2024 : पंजाब में लगातार हो रही बेअदबियों की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निहंग सिंहों ने एक अहम कदम उठाया। उन्होंने अमृतसर में स्थित श्री दरबार साहिब मार्केट के लोगों को इकट्ठा किया और  सख्त निर्देश जारी किए। सिख संगठन के नेता निहंग सिंह परमजीत सिंह ने दुकानदारों से बाचतीत करते हुए कहा कि बेदअबी की घटना को रोकना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास कोई धार्मिक पुस्तक या गुटका साहिब खरीदने आता है तो उसकी पहले अच्छी से जांच-पड़ताल कर ली जाए वह शख्स किस भावना से लेकर जा रहा है। 

निहंग सिंहों ने कहा कि धार्मिक पुस्तकों को मर्यादा में रह कर बेचा जाए क्योंकि सभी सिख जगत, सिखों संगठनों व सिख संगत की भावना इससे जुड़ी हुई हैं। पंजाब में जो बेदअबियां हो रही है उनसे सीख लेनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सिख जगत को काफी दुख पहुंचाया है। इन निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मार्केट के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह इन सब बातों को मानते हुए धार्मिक पुस्तकों को बेचेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *