दिनानगर 27 अगस्त 2025 विधानसभा हलका दिनानगर के अंतर्गत आने वाले सरहदी गांव दबूड़ी स्थित नवोदय विद्यालय स्कूल में करीब 400 छात्र और स्टाफ सदस्य फंसे होने की खबर सामने आई है।
इस संबंध में जब मिडिया ने स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार से टेलीफोन पर बातचीत की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की कि स्कूल में लगभग 400 विद्यार्थी मौजूद हैं और वे खुद भी स्टाफ सदस्यों के साथ वहीं मौजूद हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की नीचे वाली इमारत में पानी घुस गया है, जिसके चलते छात्रों और स्टाफ को हॉस्टल की इमारत की दूसरी मंज़िल पर पहुंचा दिया गया है और फिलहाल सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
वहीं, दूसरी ओर कुछ बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि पानी का अचानक स्तर बढ़ जाने के कारण बच्चों को स्कूल के अंदर ही रुकना पड़ा। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
