26 जून पंजाब:संत बाबा अमर सिंह जी ने अपने पांच भौतिक शरीर त्याग कर सचखंड पर कब्ज़ा कर लिया है। बता दें कि संत बाबा अमर सिंह जी भैरों माजरेवाले लंबे समय से बीमार थे। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल रात 10.50 बजे उन्होंने इस नश्वर संसार को छोड़ दिया।
आपको बता दें कि बाबा सरदूल सिंह जी के सचखंड जाने के बाद संत बाबा अमर सिंह जी भैरों माजरे वाले डेरे के मुख्य सेवक के रूप में कार्यरत थे।
