रोहतक 23 मार्च : रोहतक जिले के लाखन माजरा से बैंसी रोड पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से कार और ट्रक गेहूं के खेतों में जा गिरे। राहगीरों ने जब इस हादसे में कार और ट्रक को खेतों में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में से बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान ईश्वर सिंह मालवाल निवासी बरवाला जिला हिसार के रूप में हुई है। मृतक ईश्वर सिंह मालवाल हरियाणा मिट्टी कला बोर्ड के वर्तमान के चेयरमैन थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए रोहतक के पीजीआई में शव को भेज दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों को इस हादसे के बारे में सूचित किया गया। परिजनों ने भी शव पहचान कर ली। वहीं इस हादसे के बाद बीजेपी के हिसार से कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा भी रोहतक पीजीआई पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हमें आज साढ़े तीन बजे के आसपास एक एक्सीडेंट को सूचना मिली थी। यह एक्सिडेंट लाखन माजरा से बैंसी रोड पर कार और ट्रक के बीच हुआ।
वहीं मृतक ईश्वर सिंह मालवाल के भतीजे ने बताया कि यह घर से स्कूल के लिए निकले थे। वापस आते समय ट्रक और उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। अभी किसकी गलती है यह पुलिस जांच कर रही है।
