• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab: सदर बाजार में व्यापारियों ने बंद किया कारोबार, जानें पूरी मामला…

संगरूर 06 अगस्त 2024 : तपा मंडी में चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है। इसी बीच गत 5-6 अगस्त की मध्यरात्रि को चोरों के एक गिरोह ने 8 दुकानों की खिड़कियां तोड़कर लाखों रुपये की नकदी, लाखों रुपए के मोबाइल, रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस घटना से नाराज व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद कर दिया और सदर बाजार में धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बबली मेडिकोज के मालिक विनोद कुमार के मुताबिक, चोरों ने उनकी दुकान का सेंटर लॉक और साइड लॉक खोलकर दुकान के अंदर से 10 हजार रुपए नकदी, डीवीआर रिकॉर्डर और कैमरा चुरा लिया है करीब 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ।

वहीं ढिलवां रोड स्थित मोदी मेडिकल हॉल की दुकान का शटर लोहे की सरिया से ऊपर उठाया गया और दुकान के अंदर से नकदी, सदर बाजार स्थित लवली मेडिकोज की दुकान के मालिक सुरिंदर बदरा के बताया कि करीब 40 हजार रुपए की नकदी,  तनेजा कलेक्शन रेडीमेड दुकान से पैंट, शर्ट, लेडीज सूट, लोअर जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए के करीब बनती है।

इसी तरह चोरों ने गुरुद्वारा बाबा नामदेव के पास बीके टेलीकॉम के मालिक बाजीगर बस्ती निवासी आत्मा राम पुत्र प्रीतम राम की दुकान से 1 लाख 20 हजार रुपए नकदी, लाखों के मोबाइल फोन, डीवीआर और कैमरे तोड़ कर साथ ले गए। ढिलवां रेलवे स्टेशन के पास गर्ग मेडिकल हॉल के मालिक संजीव कुमार ताजोके की दुकान से 35 हजार रुपए करीब नकदी के अलावा नैना फार्मा की दुकान का ताला तोड़ा लेकिन बचाव हो गया। पास की दुकान राम एंड कंपनी के मालिक रमेश कुमार की दुकान के ताले तोड़कर चोर एक हजार रुपए की नकदी ले गए। दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने गार्ड को डरा धमका कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने 5 मेडिकल स्टोर्स को निशाना बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *