• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, दर्जनों गांवों को मिलेगी बड़ी सुविधा

चौंक महिता 13 जून 2025 : हल्का जंडियाला गुरु के ग्रामीण क्षेत्र में महिता से अमृतसर रूट पर बस सेवा दोबारा शुरू होने से लोगों को आवाजाही में बड़ी राहत मिली है। यह बस सेवा कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने हरी झंडी दिखाकर महिता से अमृतसर रूट पर रवाना की।

इस दौरान मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि यह बस सेवा ड्राइवरों की कमी के कारण लंबे समय से बंद थी, लेकिन सरकार द्वारा नई भर्तियां किए जाने के बाद इस सार्वजनिक परिवहन सेवा को फिर से शुरू किया गया है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि  मेहता चौक से नंगल, सुरोपड़ा, नाथ दी खुही, जलाल उस्मा, महिषामपुर, सैदपुर, कोठियात, सिंघपुरा, जसपाल, डेयरीवाल, सरजा, ढुलक, बनिया, चौहान, तंगरा, मल्लियां, जंडियाला गुरु और मानावाला होते हुए अमृतसर पहुंचेगी, जिससे दर्जनों अन्य गांवों को लाभ मिलेगा। व स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। यह बस महिता से रोज़ाना सुबह 6:30 बजे चलकर 8:30 बजे तक अमृतसर पहुंचेगी, और शाम को 3:30 बजे अमृतसर से चलकर 5:30 बजे महिता वापस आएगी।

मंत्री ने बताया कि खास तौर पर आधार कार्ड धारक महिलाओं को इस सेवा का मुफ्त सफर करने का अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की सरकार है, और हमारा कर्तव्य है कि हम आम लोगों के हितों को प्राथमिकता दें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *