• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में बड़ा सुधार किया: जानें सभी बदलाव

चंडीगढ़ 28 जून 2025 : मृतक पैशनधारकों की पहचान करने और सही लाभार्थियों को पैंशन का वितरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘साढे बुजुर्ग साडा मान’ शीर्षक के अंतर्गत एक विशेष सर्वेक्षण चलाया गया। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि इस व्यापक सर्वेक्षण के माध्यम से 67,852 मृतक पेंशनधारकों की पहचान की गई, जिनके खातों में समय के साथ लगभग 252 करोड़ रुपए एकत्र हो चुके थे।

इनमें से जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों और बैंकों के सहयोग से अब तक 166 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष 36 करोड़ रुपए की वसूली में तेजी लाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि यह प्राप्त राशि योग्य लाभार्थियों को पेंशन लाभ के रूप में दी जाए। डा. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य में लगभग 35 लाख बुजुर्ग, विधवाएं, अनाथ को और दिव्यंग व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से अपने बैंक खातों में 1500 रुपए प्रति माह की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और आंगनबाड़ी सुपरवाइजरों की सराहना की, जो घर घर जाकर पेंशनधारकों की स्थिति और भलाई के संबंध में सही जानकारी इकत्रित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *