पुणे 03 अक्टूबर 2025 : पुणे में अपराध की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। गैंगवार से लेकर हत्या, बलात्कार, कोयता गैंग की दहशत और वाहन तोड़फोड़ जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं। कोथरुड क्षेत्र का अपराध दर पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच दसरे के दिन 35 वर्षीय बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी, जिससे पूरे शहर में खलबली मच गई।
दसरे के दिन पुणे के कोथरुड स्थित जय भवानी नगर में चाळ क्रमांक 2 में रहने वाले तानाजी पायगुडे की हत्या उनके बेटे सचिन तानाजी पायगुडे (35) ने की। आरोपी सचिन को कोथरुड पुलिस ने अटक किया है। हत्या की शिकायत तानाजी की पत्नी सुमन पायगुडे ने दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार, दसरे के दिन लगभग दोपहर 12 बजे सचिन घर में टीवी देख रहा था। इसी बीच उनके पिता तानाजी ने उनसे कहा, “टीवी बंद करो और मेरी आंख में ड्रॉप डालो।” इस मामूली बात पर पिता-पुत्र के बीच तीखी बहस हो गई।
राग में उफनते हुए सचिन ने रसोई से चाकू उठाया और अपने पिता पर हमला कर दिया। सचिन ने तानाजी के गले और चेहरे पर कई वार किए। इस हमले में तानाजी गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोथरुड पुलिस मौके पर पहुंची और सचिन को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
सालों से खुशियों का प्रतीक रहे दसरे के दिन इस दर्दनाक घटना ने जय भवानी नगर और कोथरुड इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
