• Fri. Dec 5th, 2025

PM मोदी की घोषणा या ट्रंप इफेक्ट? शेयर बाजार में धमाकेदार उछाल

मुंबई 18 अगस्त 2025 : भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को हफ्ते की शुरुआत रॉकेट स्पीड से की। बीएसई सेंसेक्स 900 अंकों की बढ़त के साथ खुला और कुछ ही सेकंड में 1000 अंकों से ऊपर पहुंच गया। निफ्टी50 भी 300 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाई। इस अचानक आई तेजी के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं।

सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 अगस्त को लाल किले से की गई घोषणा बताई जा रही है। मोदी ने आठ साल बाद बड़े GST सुधार की घोषणा की, जिसके तहत सिर्फ दो GST स्लैब रह सकते हैं। इस ऐलान से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और कंपनियों का उत्साह आसमान छू गया। इसके अलावा “मेड इन इंडिया” सेमीकंडक्टर चिप्स, “सुदर्शन चक्र मिशन”, उत्पादन, दवा अनुसंधान और ऊर्जा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों पर जोर देने की घोषणाओं ने भी बाजार की धारणा को सकारात्मक बनाया।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भी राहत भरी खबरें आईं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ न लगाने का निर्णय लिया। साथ ही रूस से तेल आपूर्ति को लेकर चिंताएं भी कम हो गईं, क्योंकि अलास्का में ट्रंप और पुतिन की बैठक में इस पर चर्चा हुई।

विशेषज्ञों के अनुसार, GST सुधार से टैक्स कटौती की उम्मीद, अमेरिका-रूस बैठक, यूएस फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की अटकलें, विदेशी निवेशकों की वापसी और कई IPO लॉन्च ने भी इस तेजी में योगदान दिया।

आज ऑटो सेक्टर ने सबसे ज्यादा मजबूती दिखाई। मारुति के शेयर करीब 8% चढ़े, बजाज फाइनेंस में भी तेजी रही, जबकि ITC, एलटी और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *