• Sat. Jan 10th, 2026

Kurukshetra में PGI रोहतक कर्मचारी प्रदर्शन: हाथ-पैरों में जंजीरें बांधकर सड़क पर उतरे, दी चेतावनी

कुरुक्षेत्र 03 जनवरी 2025 : पीजीआई रोहतक के कच्चे कर्मचारी फिर अर्धनग्न होकर कुरूक्षेत्र की सड़कों पर उतरे, लेकिन अबकी बार अर्धनग्न अवस्था के साथ हाथों में बेड़िया डालकर प्रदर्शन किया। थीम पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक अर्धनग्न होकर हाथों में बेड़िया डालकर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे है। प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय के सामने रोहतक पीजीआई के VC का पुतला फूंका है और आगामी 9 जनवरी को डीसी कार्यालय के सामने अर्धनग्न अवस्था में हाथों में बेड़िया और तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

रोहतक पीजीआई के कच्चे कर्मचारियों ने कहा कि वह लंबे समय से HKRN में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया था और आज एक बार फिर अर्धनग्न अवस्था में हाथों में बेड़िया डालकर कुरुक्षेत्र की सड़कों पर प्रदर्शन किया है। अभी भी उनकी मांगे नहीं मानी गई है और ना ही मुख्यमंत्री से कोई बातचीत या मीटिंग का आश्वासन दिया है। इसलिए अब वह 9 जनवरी को डीसी कार्यालय के सामने अर्धनग्न होकर हाथों में बेड़ियां और तख्तियां लेकर प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *