• Sat. Dec 6th, 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स. अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर CM मान का ट्वीट…

पंजाब 15 अगस्त 2024 : हमारा देश आज आजादी की 78वीं सालगिरह मना रहा है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  शहीद ए आजम भगत सिंह जी के आदरणीय चाचा जी को कोटी-कोटी प्रणाम किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते लिखा,”  शहीद ए आजम भगत सिंह जी के आदरणीय चाचा जी और देश की आजादी के लिए चलाई पगड़ी संभाल जट्टा लहर के बाणी स. अजीत सिंह की बरसी पर उन्हें कोटी-कोटी प्रणाम….उनके द्वारा जंग-ए-आजादी में पाए योगदान के लिए हमारा देश हमेशा ऋणि रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *