• Fri. Dec 5th, 2025

Vaishno Devi आरती में शामिल होने के लिए अब करना होगा रजिस्ट्रेशन

जम्मू 17 अप्रैल 2025 : माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीते वर्ष श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भवन मार्ग पर धार्मिक अर्धकवारी मंदिर में पवित्र गर्भ जून गुफा के प्रांगण में जो दिव्य आरती का आयोजन किया गया था, उसके शुल्क बढ़ा दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले श्राइन बोर्ड द्वारा इस दिव्य आरती में भाग लेने के लिए प्रत्येक श्रद्धालु से 300 रुपए शुल्क लिया जाता था, जिसमें अब बढ़ौतरी किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 1 जून से दिव्य आरती में भाग लेने वाले प्रत्येक श्रद्धालु से 300 की जगह अब 500 रुपए शुल्क वसूला जाएगा। इसके साथ ही दिव्यांग श्रद्धालुओं को यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध होगी और दिव्यांग श्रद्धालु निःशुल्क गर्भ जून दिव्य आरती में भाग ले सकेंगे। 

अब आगामी 1 जून 2025 से श्रद्धालुओं से श्राइन बोर्ड द्वारा 500 रुपए शुल्क प्रति श्रद्धालु लिया जाएगा। बढ़ाये गए शुल्क को लेकर आरती में शामिल प्रत्येक श्रद्धालु को दिए जाने वाले प्रसाद की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। दरअसल इससे पहले श्रद्धालुओं को 25 रुपए का प्रसाद दिया जाता था, जोकि अब 100 रुपए का यानी ज्यादा मात्रा में दिया जाएगा। साथ ही मां वैष्णो देवी का पटका भी दिया जाएगा और पवित्र गर्भ जून के दर्शन भी प्राथमिकता के तौर पर श्रद्धालुओं को होंगे। बता दें कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। देश के कोने कोने से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए यहां आते हैं और नवरात्रों के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ भी देखने को मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *