मोहाली 03 अप्रैल 2025 : साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत गेहूं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए अपने कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की EKYC करवाना 30 अप्रैल तक अनिवार्य है।
यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य और सप्लाई कंट्रोलर डॉ. नवरीत ने लाभार्थियों को अपील की है कि अपने नजदीकी राशन डिपो होल्डर से तालमेल करते हुए 30 अप्रेत तक EKYC करवाना यकीनी बनाया जाए।
