पंजाब 11 मार्च 2025 : लोकसभा हलका खडूर साहिब से संसद मैंबर अमृतपाल सिंह को 54 दिन की छुट्टी देने की सिफारिश की है। संसदीय कमेटी ने लोकसभा में अमृतपाल सिंह की गैर-मौजूदगी के कारण ये सिफारिश की है। इसे लेकर लोकसभा स्पीकर को 2 आवेदन भेजे गए थे।
गौरतलब है कि NSA के तहत 2023 से असम की डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल सिंह बंद हैं। जेल से ही उन्होंने 2024 में खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे और वह जीत गए थे। वह जेल में बंद होने के कारण लोकसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाए। इसके चलते लोकसभा स्पीकर को उन्हें छुट्टी देने के लिए 2 बार आवेदन भेजे गए थे। इसे लेकर संसदीय कमेटी की रिपोर्ट केंद्र द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष पेश की जाएगी।
