• Fri. Dec 5th, 2025

मौलाना रजवी की अपील: जुमे के बाद सीधे घर लौटें, किसी के बहकावे में न आएं

बरेली 03 अक्टूबर 2025 उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जिले में जारी तनाव के बीच शांति कायम करने के प्रयास के तहत स्थानीय मुस्लिमों से शुक्रवार की नमाज के बाद शांतिपूर्वक अपने घरों को वापस जाने की अपील की है। उन्होंने कहा, पिछले जुमे के दिन जो घटना हुई वो बहुत अफसोसनाक है। आज फिर जुमे की नमाज अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मुसलमान जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घरों को वापस हो जाएं। 

‘सड़कों और चौराहों पर भीड़ का हिस्सा न बनें’
मौलाना ने अपील करते हुए कहा कि कुछ मस्जिद के इमाम राजनीति का हिस्सा बन जाते हैं। मगर अब उनको बखूबी सोचना होगा। उन्हें ऐसे राजनीतिक लोगों से अपना रिश्ता नाता खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी गुजारिश है कि बरेली में हालात को देखते हुए नमाज अदा करें और सीधे अपने घर जाए। सड़कों और चौराहों पर भीड़ का हिस्सा न बनें। अगर कोई व्यक्ति धरना प्रदर्शन के लिए या इकट्ठा होने के लिए बुलाता है तो हरगिज ना जाएं। 

बरेली में इंटरनेट सेवा और 48 घंटे के लिए बंद
बता दें कि बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये थे। यह हिंसा ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रद्द किये जाने के बाद शुरू हुई। इस बवाल के बाद बरेली जिले में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाओं पर लगी पाबंदी अगले 48 घंटे के लिए और बढ़ा दी गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *