अंबाला 3 जनवरी 2025 : पिछले कुछ दिन से लगातार ठंड का प्रकोप जारी है। कोहरे के चलते 6 मेल एक्सप्रैस और 5 पैसेंजर गाड़ियां रद्द की गई है और 40 के लगभग ट्रेनें प्रभावित हुई है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अंबाला मंडल ने नवनियुक्त DRM ने बताया कि कोहरे के चलते 6 मेल एक्सप्रेस और 5 पैसेंजर गाड़ियां रद्द की गई है और 40 के लगभग ट्रेनें प्रभावित है। उन्होंने कहा कि कोहरे में रेलवे लाइन पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पैट्रोलिंग बढ़ाई गई है और फॉग सेफ्टी डिवाइस का भी उपयोग कर रहे है।
