• Sat. Dec 6th, 2025

लुधियाना: जॉब इंटरव्यू में आई लड़की के साथ शर्मनाक वारदात

साहनेवाल/कोहाड़ा 16 सितंबर 2025 :  इंटरव्यू देने गई एक युवती को एक नामी कंपनी के जी.एम. ने अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके पर्स में नकदी डालकर शॉपिंग कराने का लालच दिया। घटना साहनेवाल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध रैड मैंगो होटल की है जिसके कमरे में उक्त युवती के साथ यह घटना घटी। साहनेवाल थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हवस के भेड़िए जी.एम. को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह ग्रेजुएट है और अपने दादा-दादी के साथ रहती है। उसने अपने भाई के दोस्त अनिल अरोड़ा के माध्यम से स्पोर्टकिंग फैक्टरी साहनेवाल के जी.एम. प्रदीप मिश्रा से संपर्क किया था जिसने उसे 10-15 दिन पहले चंडीगढ़ रोड पर इंटरव्यू के लिए बुलाया था। उस समय मेरा भाई मेरे साथ था, उस दिन फर्म के कमल नाम के एक अन्य अधिकारी ने मेरा बायोडाटा रख लिया था और कहा था कि वह प्रदीप मिश्रा को बताएगा कि मुझे नौकरी मिली या नहीं।

उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास फोन आया कि वह अपने दस्तावेज पूरे करके प्रदीप मिश्रा से संपर्क करे। जब उसने प्रदीप मिश्रा से फोन पर संपर्क किया तो उसने लोकेशन का लिंक भेजा और कहा कि बस से इस लोकेशन पर पहुंच जाए। वह कैब बुक करके दोराहा नहर के पुल पर पहुंची तो प्रदीप मिश्रा ने मुझे नहर से पिक किया और अपनी गाड़ी में बिठाकर दोराहा से यू-टर्न लेकर रैड मैंगो होटल ले गया। वहां उसने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। जब उसे होश आया तो प्रदीप मिश्रा मुझे बाल आदि ठीक करने और सीधे बाहर चलने को कहने लगा। जब उसे पूरा होश आया तो आरोपी उसके पर्स में 10,000 रुपये डाल दिए और कहा कि इससे शॉपिंग कर लो और मुझे कार से उतार कर रास्ते में एक ऑटो रिक्शा में बैठा दिया। उसने अपने भाई को फोन किया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *