• Wed. Jan 28th, 2026

24 घंटे में दो बार निकली लॉटरी, फिर भी मायूस यह शख्स

फाजिल्का 17 सितम्बर 2024 : भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। यह कहावत आज तब सच होती नजर आई जब एक व्यक्ति की 24 घंटे के दौरान दो बार लाटरी निकली। बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान रोजाना निकलने वाली नागालैंड स्टेट लॉटरी के 45-45 हजार के उसके दो इनाम निकले हैं। वहीं 2 इनाम जीतने के बाद भी विजेता बूटा राम मायूस है। उसका कहना है कि वह काफी समय से लॉटरी खरीद रहा है और वह ढाई करोड़ का इनाम निकलने के इंतजार में है। 

उसने बताया कि वह 45000 का इनाम लेने लॉटरी विक्रेता के पास आया इतने में उसका फिर  45 हजार का इनाम निकल गया। इससे पहले भी उसके 10-20 हजार के कई इनाम निकल चुके हैं। बूटा राम मिस्त्री का काम करता है और वह अब  ढाई करोड़ के इनाम के इंतजार में है।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *