फतेहगढ़ साहिब 12 अगस्त 2024 : बीते दिनों खमाणों में वकालत कर रहे खन्ना के रहने वाले लखबीर सिंह सागी और उनकी पत्नी पर घर में घुसकर हमला किया गया था। इस मामले में कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट अमरदीप सिंह धारनी की अध्यक्षता में फतेहगढ़ साहिब की अदालत के बाहर बैठ कर हड़ताल की गई।
इस मौके पर अमरदीप सिंह धारनी ने कहा कि इस मामले में खन्ना पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग की है कि खन्ना पुलिस को जल्द से जल्द उक्त हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।
