• Fri. Dec 5th, 2025

कैथल एनकाउंटर: कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ हेजल ढेर

कैथल 14 मार्च 2025 कैथल में झज्जर जिले के कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ हेजल की शुक्रवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बदमाश के खिलाफ दिल्ली, यमुनानगर, झज्जर और कैथल में हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के कई मामले दर्ज थे। कैथल स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम को उसकी राजौंद एरिया में मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को बचाने के लिए बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया और बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

कैथल के राजौंद एरिया में पुलिस को इनपुट मिला कि अनूप उर्फ हेजल वहां मौजूद है। एएसआई तरसेम की अगुवाई में पुलिस टीम ने रातभर तलाश अभियान चलाया। सुबह करीब 3 बजे उसे राजौंद-जींद रोड पर मोटरसाइकिल से जाते देखा गया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने 10 से 12 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे और जवाबी कार्रवाई में हेजल को गोली लगी। उसे कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या, लूट और फायरिंग के थे कई केस दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अनूप उर्फ हेजल झज्जर में एक व्यक्ति की हत्या कर चुका था। कैथल के पाई गांव में क्रिकेट खेलने जा रहे युवक पर भी उसने गोलियां चलाई थीं। पिछले महीने पुंडरी कस्बे के सलामत स्वीट हाउस पर फायरिंग की थी। इसके अलावा यमुनानगर और झज्जर में भी उसने दो व्यक्तियों को गोली मारी थी। जिसके बाद से फरार चल रहा था।

कई जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश

मृतक बदमाश अनूप उर्फ हेजल पर हरियाणा और दिल्ली में करीब 8 संगीन मामले दर्ज थे। वह लगातार पुलिस से बचता आ रहा था, लेकिन इस बार कैथल स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने उसे घेरकर मार गिराया। पुलिस का कहना है कि इस एनकाउंटर से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगेगी और अपराधियों में खौफ पैदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *