• Fri. Dec 5th, 2025

आबकारी विभाग और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन, मिली सफलता

Joint operation of Excise Department and Police, success achieved

मुल्लांपुर दाखा 09 अक्टूबर 2024: एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस द्वारा समाज विरोधी मुहिम चलाई हुई है जिसके तहत  एसपी (डी) परमिंदर सिंह के नेतृत्व में डी.एस.पी. वरिंदर सिंह खोसा और मॉडल पुलिस स्टेशन दाखा के SHO गुरविंदर सिंह सहित पुलिस पार्टी आज सतलुंज दरिया पर बलीपुर खुर्द में सर्च ऑपरेशन चलाया और शराब के तस्करों द्वारा कच्ची लाहन तैयार करने के लिए ड्रम एक ट्यूब, एक तरपाल बरामद करके उसमें से 4250 लीटर कच्ची लाहन रूड़ी मार्का शराब बरामद की।  

डी.एस.पी. खोसा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान नशा तस्करों द्वारा सतलुज के किनारे झाड़ियों में जगह-जगह ड्रम, ट्यूब और तिरपाल दबी हुई थी जिनमें से 4250 लीटर कच्ची लाहन बरामद की। ए.एस.आई. बलजीत सिंह और एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बरामद 4250 लीटर शराब को नष्ट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *