• Fri. Dec 5th, 2025

Jalandhar: ट्रक भरकर सामान बेचने जा रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा, स्कूल था निशाना

जालंधर 12 अगस्त 2024 : जालंधर की देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए  48 घंटे में चोरी के मामले को सुलझा लिया है। चोरों ने लाबंड़ा गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल को निशाना बनाया था। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर उससे लाखों रुपए का सामान बरामद कर लिया है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर विशेष नाका लगाया गया, जिसके बाद नकोदर रोड पर मिनी ट्रक (पीबी-08-ईसी-2461) को रोका गया। इस दौरान तलाशी लेने पर पता चला कि चोर चोरी का सामान बेचने के लिए कपूरथला के काला संघिया जा रहा था। आरोपी की पहचान गुरजंत सिंह उर्फ जंटा निवासी कोट सादिक, भर्गो कैंप, जालंधर के रूप में हुई है, जिससे लोहे की अलमारी, एक साउंड सिस्टम, एलसीडी टीवी, एक लोहे के गेट, लोहे की अलमारी, एक कुर्सी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लांबड़ा थाने में 331(4), 305ए, (317(2), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *