• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की सूचना, यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा

19 अक्टूबर 2024 : चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में बम की सूचना से अचानक अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट (Flight) हैदराबाद से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी। अचानक इसमें बम होने की खबर फैल गई, जिसके बाद यात्री बुरी तरह सहम गए। इस सूचना के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। यात्रियों को फ्लाइट से निकाला जा रहा है। वहीं बम की खबर से यात्रियों में अचानक भगदड़ मच गई और हर कोई घबरा गया।

फिलहाल इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं, जिनके द्वारा मामले की पूरी जांच की जा रही है। बता दें कि एयरलाइंस को Bomb Threat की कॉल्स लगातार बढ़ती जा रही हैं। इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ने की धमकी मिली है।  सभी विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा रही है।  दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक कुल 3 फ्लाइट्स लैंड कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *