अमृतसर 25 सितम्बर 2024 : शहर में चोरों और लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि रिट्रीट सेरेमनी देखने जा रही इजरायल की लड़की को लुटेरों ने निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार इजरायल से इंडिया घूमने आई विदेशी महिला के हाथों से बाघा बार्डर के सामने बाइक सवार 3 लुटेरे उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।
इंडिया आई इजरायल की अविशाग रवोन नाम की महिला ने बताया कि उसके पर्स में उसका पासपोर्ट व क्रैडिट कार्ड थे। इसके बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाना मजीठा की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
