• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ स्टेशन से जुड़ी अहम खबर, कृपया ध्यान दें…

चंडीगढ़, 7 दिसंबर 2024 – चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के वर्ल्ड क्लास पुनर्निर्माण के तहत रेलवे बोर्ड ने प्लेटफार्म नंबर-1 और 2 को बंद करने का शेड्यूल जारी किया है। इन प्लेटफार्मों पर गाटर डालने और चंडीगढ़ को पंचकूला से जोड़ने के लिए 14 से 20 दिसंबर तक बंद किया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर-3 और 4 पर ओवरब्रिज निर्माण के कारण 21 से 24 दिसंबर तक इन प्लेटफार्मों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान, अम्बाला मंडल ने घग्घर और मोहाली रेलवे स्टेशन पर अस्थायी स्टॉप बनाए हैं, ताकि पंचकूला-चंडीगढ़ ओवरब्रिज के निर्माण में कोई दिक्कत न आए। साथ ही, प्लेटफार्म नंबर-1 और 2 पर काम के चलते चंडीगढ़ की श्री व्हीलर पार्किंग को पार्सल के सामने शिफ्ट किया जाएगा। अम्बाला मंडल के डी.आर.एम., मंदीप सिंह भाटिया ने स्टेशन का निरीक्षण कर पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया और यात्रियों की सुविधाओं को भी चेक किया।

56 ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव
अम्बाला मंडल ने 56 ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया है। अधिकारियों के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर-1 और 2 पर निर्माण कार्य के कारण इन ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर-3, 4, 5 और 6 से चलाया जाएगा। जब प्लेटफार्म नंबर-3 और 4 पर काम होगा, तब तक 56 ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर-1, 2, 5 और 6 से रवाना किया जाएगा। कंपनी प्रत्येक बार दो प्लेटफार्मों का काम पूरा करने के बाद ही अगला प्लेटफार्म खोलेगी।

अम्बाला-चंडीगढ़ रूट पर रहेगी ट्रेन रद्द
प्लेटफार्म नंबर-1 और 2 पर पुनर्निर्माण कार्य के चलते 14 से 20 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 12527-28 (चंडीगढ़-रामनगर और रामनगर-अम्बाला) को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन सिर्फ अम्बाला तक ही चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *