21 जून पंजाब : पंजाब में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है। इसी के चलते सूरानुस्सी स्थित जंगलात विभाग की नर्सरी में नए पौधे तैयार किए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में मानसून 22 जून के बाद आएगा। जंगलात विभाग ने मकसूदां से लेकर सूरानुस्सी तक अपनी अलग-अलग नर्सरी में फलदार व वातावरण को शुद्ध करने वाले पौधे तैयार किए है।
गौरतलब है कि फॉरेस्ट विभाग की ‘आई हरियाली’ ऐप पर डिमांड करने वालों को पौधे मुफ्त में मिलते हैं। अगल लोगों को सोसायटी या फिर सभा के जरिए पौधारोपण करना है तो मकसूदां चौक में जंगलात विभाग की नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि रिकार्ड के लिए स्टाफ एक लेटर लेगा। अगर सही ढंग, स्थान व समय पर पौधारोपण किया जाए तो हरियाली तेजी से बढ़ती है।
भूल कर भी न करें ऐसी गलतियां
बड़े साइज के पौधे बिजली की तारों के नीचे और प्लाटों-सड़कों के सामने नहीं लगाने चाहिएं क्योंकि बाद में यहां पर पौधे काट दिए जाते हैं। पौधे हमेशा सही दूरी पर लगाने चाहिए। पौधों की कटाई इनके 3 वर्ष होने के बाद ही करनी चाहिए।
छोटे व बड़े साइज के पौधों की किस्में
अमरुद, कड़ी पत्ता, पाम व अशोका के पौधे घरों के बाहर नहीं लगाने चाहिए। कीकर, फुलाही, शीशम, शहतूत, जामुन, बेर, आम, नीम, लसूड़ा व धक्क छोटे साइज के पौधे होते हैं और अमलतास, गुलमोहर, पिलकन, पीपल, बोहड़ बड़े साइज के पौधे होते हैं।
