04 जनवरी 2025 : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। बर्फीली हवाओं ने हरियाणावासियों की कंपकंपी छुड़ा दी है। दिन-रात को तापमान लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 13 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 9 जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति रहने की संभावना जताई है।
वाहन चालकों को सावधानी बरतने की दी सलाह
मौसम विभाग ने दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे, दिल्ली-हिसार हाईवे और केएमपी एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों को बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह और पलवल में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी। शीत हवाओं के कारण बीते दिन शनिवार को महेंद्रगढ़ में पारा गिरकर 3.0°C पर पहुंच गया, जो राज्य में सबसे कम है।
जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मौसम आमतौर पर 8 जनवरी तक खुश्क रहेगा, लेकिन सोमवार व मंगलवार को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है और हवाओं में हल्का बदलाव रहने व हल्की से मध्यम गति से शीत हवाएं चलने की भी संभावना है।
