• Wed. Jan 28th, 2026

ससुराल से तंग व्यक्ति का खौफनाक कदम, मामला दर्ज

17 अगस्त 2024 : फिल्लौर के गांव बुदला मंजक से एक व्यक्ति द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक की 4 साल पहले शादी हुई थी। मृतक की पहचान बलविंदर सिंह निवासी गांव पुआदरा फिल्लौर के रूप में हुई है। 

मृतक के भाई मनिंदर सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि बलविंदर ने अपनी सास को विदेश जाने के लिए 5 लाख रुपए दिए थे। वही पैसे वापिस लेने की बात पर ससुराल परिवार व उसकी पत्नी उसे लड़ाई झगड़ा करके परेशान करती थी। दिमागी परेशानी के चलते उसने जहरीली वस्तु निगल ली और खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई मनिंदर सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *