अमृतसर 12 जून 2025 : दिन प्रतिदिन बढ़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि और 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही लू ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, वहीं भीषण गर्मी के कारण लू लगने से एक और मौत होने की खबर सामने आई है। घटना अमृतसर के बाबा बकाला साहिब से सामने आई है, जहां पर 33 वर्षीय युवक की लू लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक अवतार सिंह जो गांव कोटली सूबा सिंह का रहने वाला है और गांव खेवराजपुटा में एक जमींदार के खेत में काम करता था। इसी दौरान उसकी लू लगने से मौत हो गई।
